Indian News
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा एवं क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कोनी बिलासपुर में नेशनल इंटेग्रेशन कैंप का आयोजन होगा।यह कैम्प 18 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में संबंधित राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक रचनात्मक गतिविधियों जैसे- लोक नृत्य और संगीत, चित्रकला, हस्तशिल्प और साहित्यक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी। शिविर के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के अन्तर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत , लोकल फॉर वोकल ,स्वच्छ भारत अभियान ,महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी , क्विज, वाद- विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय एकता शिविर में छ.ग. राज्य से 30 छात्र एवं 30 छात्रा रासेयो स्वयंसेवक तथा 01 महिला कार्यक्रम अधिकारी की गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर की संगठन
व्यवस्था में सहभागिता होनी है जिसमें इस विश्वविद्यालय को 3 छात्र एवं 03 छात्रा स्वयंसेवक का आबंटन किया गया है।
इस कैम्प के लिए चयनित स्वयंसेवकों में एनएसएस बीआईटी, दुर्ग के स्वयंसेवक लितेश साहू, बीटेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 8 सेमेस्टर ने भी स्थान प्राप्त किया है।चयन के बाद महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार में हर्ष का माहौल है।
इस सफलता की डॉक्टर डी एस रघुवंशी एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक ने सराहना की। इस बड़ी उपलब्धि के लिए बीआईटी दुर्ग के डायरेक्टर डॉ. अरुण अरोरा , प्राचार्य डॉ .एम.के. गुप्ता एवं एनएसएस बीआईटी, दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और डॉ.अभिजीत लाल ने शुभकामनाएं दी और यात्रा के सफल होने की कामना की।