Indian News : रायपुर | NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने 5 अगस्त को समस्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय का कहना है कि प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालय के वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश संबंधित अंतिम तिथियाँ समाप्त की जा चुकी है एवं प्रदेश के अधिकांश विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम देरी से आई है। प्रवेश की समयावधि अत्यंत अल्प होने के कारणवश किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं, जिनसे उनका एक साल का समय व्यर्थ प्रतीत होगा एवं उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पत्र में कहा था कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में हजारों की संख्या में अभी भी सीटे रिक्त है एवं पिछले शैक्षणिक सत्र में भी प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक थी परंतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित कर दी गई थी, इसको छात्र हित के ध्यान में रखा जाना अति आवश्यक है। अतः महोदय आप से सादर निवेदन है की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश तिथि की समयावधि को आगे बढ़ाये जाने हेतु विश्वविद्यालयों को निर्देशित करने की कृपा करें। प्रवेश तिथि नही बढ़ाने की स्थिति में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

You cannot copy content of this page