Indian News : आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है. ये विशेष सत्र 5 दिनों का है. इस सत्र में कुछ बड़े फैसले लिए जाएंगे, जिनका देश की राजनीति पर गहरा असर हो सकता है. संसद सत्र की कार्यवाही आज पुराने संसद भवन में ही हो रही है. सत्र शुरू होते ही सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ और फिर राज्यसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

आज संसद में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा हो रही है. चर्चा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और कहा कि अब देश के लिए आगे बढ़ने का अवसर है. अब हम पुराना संसद भवन छोड़ नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे. लेकिन पुराना भवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. कोई भी पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो पुरानी यादें झकझोर देती हैं. आज संसद में हमारा मन भी यादों से भरा हुआ है. यहां हमने खट्टे मीठे पल और नौकझौंक भी देखी. आजाद भारत के नवनिर्माण से जुड़ी हुईं अनेक घटनाएं इन 75 वर्षों में इसी सदन से होकर गुजरी. जब पहली बार संसद का सदस्य बना और पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया तो सहज रूप से मैंने संसद भवन की सीढ़ियों पर अपना शीश झुकाया.

Read More<<<नए परिसर में जाने से पहले इस संसद भवन से जुड़े प्रेरणादायक क्षणों को याद करने का समय आ गया है

भारत के गौरव की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. चंद्रयान 3 की सफलता से पूरा देश अभिभूत है. इसमें भारत के सामर्थ्य का एक अलग रूप देखने को मिला है, जो विज्ञान और टैक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है. इसरो के वैज्ञानिकों ने देश और दुनिया पर नया प्रभाव छोड़ा है. मैं फिर से देश के वैज्ञानिकों को कोटि-कोटि बधाईयां देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं.

और फिर पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी-20 की सफलता से देश का गौराव बढ़ा है. यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या किसी दल की सफलता नहीं है. यह देश के गौरवगान को बढ़ाने वाला है. भारत इस बात पर हमेशा गर्व करेगा कि भारत ने भी जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज भी देश के कई लोगों में देश के प्रति शक का भाव बना हुआ है.

Loading poll ...

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता था, लेकिन भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर परिवार का गुजारा करने वाला आदमी, संसद पहुंच जाएगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन देश मुझे इतना प्यार देगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि संसद में दलित, आदिवासी और महिलाओं का योगदान बढ़ता चला गया. महिलाओं ने इस सदन की गरिमा को बढ़ाया. उनका संसद में बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि साढ़े सात हजार से ज्यादा सांसदों ने अब तक इस सदन में अपना योगदान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग सदन में मौजूद हैं.

इसी संसद में शहीद भगत सिंह ने बम के धमाके से अंग्रेजी हुकुमत को जगा दिया था. इसी संसद में पंडित नेहरू का दिया भाषण आज भी प्रेरित करता है. इसी संसद में अटल जी का वो भाषण- सरकार आती-जाती रहेंगी, देश रहना चाहिए, याद आता है. पंडित नेहरू की गूंज आज भी दिशा देती है.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page