Indian News : धमतरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आज जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। शपथ में कहा गया कि ‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभर से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट सहित विभागीय कार्यालयों में ली गई शपथ।#NVD2023 #NationalVotersDay #dhamtari #chhattishgarh@rituraj_raghu pic.twitter.com/myrtYZbnGA
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 25, 2023
@indiannewsmpcg
Indian News
