Indian News : मोतिहारी | मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के कंटेनर से तेल रिसाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में लोग तेल भरते नजर आ रहे हैं, जबकि रेलवे अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मोतिहारी में घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी से तेल का रिसाव हो गया । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाल्टी और बोतल में तेल भर रहे हैं । वीडियो सुबह का बताया जा रहा है, जिसमें तेल लूटने के लिए भीड़ जुट गई हैं । स्टेशन अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी और हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर भी मदद नहीं मिली । एक राहगीर ने हेल्पलाइन पर संपर्क किया, लेकिन महिला कर्मी ने उसे स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा । जानकारों के अनुसार, यह पाम ऑयल है और इसमें आग लगने की संभावना नहीं है।
@indiannewsmpcg