Indian News : बेमेतरा | देश भर में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन थीम ” समुदाय के सहभागिता से डेंगू नियंत्रण करें | जिले में कार्यक्रम का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। इसका उद्देश्य डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी के रोकथाम व बचाव के संबंध में जनजागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र व जिला नोडल अधिकारी सह-जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से फैलता है ।

>>जिम में वर्कआउट के दौरान 17 साल के लड़के की मौत”>Read More>>>जिम में वर्कआउट के दौरान 17 साल के लड़के की मौत

डेंगू का मच्छर स्थिर पानी में पनपता है, डेंगू बीमारी के प्रमुख लक्षण अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द, मांस पेशी व जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी आंतरिक रक्तस्राव, आँखों के पीछे दर्द, नाक व मसूड़े में खून आना इत्यादि है | इन लक्षणों से पीड़ित मरीजों का तत्काल जांच कर समुचित इलाज दिया जाना चाहिए, जो कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है । साथ ही मच्छर एवं लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि के अंतर्गत जमे हुए पानी में मि‌ट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबिल ऑयल डालें घर के आसपास के गड्ढों में पानी एकत्रित न होने दे | कूलर की नियमित सफाई करें, टायर व पुराने बर्तन में जमा पानी को फेंक दें, सहगन्य मच्छरदानी को कीटनाशक से उपचारित कर उपयोग में लाए ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े


कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र जिला नोडल अधिकारी, सह-जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, व्ही.बी.डी. पर्यवेक्षक गुलाबचंद साहू एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुए ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page