Indian News

मेण्ड्राकला गौठान में वन विभाग द्वारा वितरित किए गए निःशुल्क पौधे, पौधे लगाए और सोशल मीडिया में हरियर हरेली हैशटैग के साथ ज़रूर साझा करें

अंबिकापुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की गई है। साथ ही पौधरोपण को लेकर जागरूकता बढ़ाने प्रदेश के नागरिकों से पौधरोपण करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने का आग्रह भी किया है




जिस हेतु आज मेण्ड्राकला ग्राम गौठान में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वन विभाग द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किए गए। पौधे लगाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैगरु हरियर हरेली के साथ लिखकर साझा करने की अपील की गई।

तस्वीर के साथ ’’हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का ’’सन्देश भी लिखें और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें।

इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री इरफान सिद्दीकी, तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य श्री राकेश गुप्ता, अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव, एसडीएम श्रीमती पूजा बंसल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page