Indian News : कोरबा | मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में डेंगू से एक शख्स की मौत हो गई। इस दौरान पति की मौत के बाद पत्नी ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। महिला ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि डेंगू पीड़ित मरीज नहीं बचते, उनकी मौत हो जाती है। इसी को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वाले का नाम दिनेश कुर्रे है, जो पोड़ी खुर्द का रहने वाला था । पिछले 3 दिन से डेंगू से पीड़ित था। पत्नी मीना कुर्रे के मुताबिक, जब पति ने बातचीत करना बंद कर दिया, तब वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर के पास पहुंची । डॉक्टर ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीज नहीं बच पाते, इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाना चाहिए। बस इसी बात से महिला बीखर गई। अस्पताल में हंगामा करने लगी। वहीं कुछ देर बाद उसके पति ने दम तोड़ दिया ।
महिला का आरोप है कि अस्पताल में उसके पति का उपचार सही ढंग से इलाज नहीं हुआ, जिससे उनकी जान चली गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि ICU में मरीज के परिजनों ने हंगामा मचाया है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली । मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर जांच की जा रही है। साथ ही उन्हें समझाइश दी गई है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने कहा कि फिलहाल अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।