Indian News : प्रतापगढ़ | प्रतापगढ़ की विशेष MP-MLA अदालत ने अपने समक्ष हाजिर नहीं होने पर रानीगंज क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आर.के. वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। अदालत द्वारा जारी वारंट के मुताबिक, न्यायाधीश स्नेहलता सिंह ने मंगलवार को जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में समन जारी होने के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं होने पर वर्मा को गिरफ्तार कर आगामी 12 दिसंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

रानीगंज से समाजवादी पार्टी विधायक आर.के. वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैयालाल पासी को इसी साल 28 अप्रैल को निकाय चुनाव के दौरान सपा के पक्ष में प्रचार नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में जेठवारा थाने में पासी की तहरीर पर सपा विधायक के विरुद्ध भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

Read More >>>> बस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत, 32 घायल | Nepal

यह मुकदमा विशेष MP-MLA अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने आरोपी सपा विधायक को समन जारी करके 28 नवंबर को हाजिर होने का आदेश दिया था। उनके हाजिर नहीं होने पर अदालत ने पुलिस को विधायक वर्मा को आगामी 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर अपने समक्ष पेश करने का आदेश दिया है।

Read More >>>> मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए उल्टी गिनती शुरू….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page