Indian News : बलरामपुर | भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के परिवर्तन यात्रा द्वितीय चरण 15 सितंबर को जशपुर की पावन भूमि से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है इसी तारतम्य में परिवर्तन यात्रा बलरामपुर जिले में 18 सितंबर को पहुंचेगी जिसमें जिले के सामरी विधानसभा के राजपुर एवं रामानुजगंज विधानसभा के जिला मुख्यालय बलरामपुर में सभा होगी ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के कुशासन एवं भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन यात्रा पहले चरण मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर पावन भूमि दंतेवाड़ा से एवं द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा माता खोडिया रानी जशपुर से प्रारंभ की गई है , ज्ञात होगी 2003 में भी भ्रष्ट, एवं कुशासन के खिलाप परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी ।