Indian News : छिंदगढ़ | दुर्ग से कोंटा जाने वाली यात्री बस सुकमा के छिंदगढ़ में पलट गई । बस बिजली के खंभे से भी टकराई, जिस कारण बस में अर्थिंग आने लगा था । जैसे-तैसे या​त्री बाहर निकले । वहीं चालक फरार हो गया । छिंदगढ़ थाना प्रभारी सेराज खान ने सभी को बाहर निकाला ।

Read More>>>केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का योगेश तिवारी ने भव्य स्वागत किया…..

बस में ड्राइवर और सहयोगी सहित 30 लोग सवार थे, जिनमें किसी को गहरी चोट नहीं लगी है । वहीं बस में सीआरपीएफ के 3 जवान भी थे, जिसकी जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ 226 के कमांडेंट धनसिंग बीस्ट, रणविजय सिंह और अनुरंजन कुमार घटना स्थल पहुंचे । सीआरपीएफ के जवानों का एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार किया गया ।

You cannot copy content of this page