Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है | जिसको लेकर जहां तमाम जगह उत्साह देखने को मिल रहा है, वही एक तरफ बलरामपुर जिले के जानपद पंचायत बलरामपुर अंतर्गत के ग्राम पंचायत खड़ियाडामर के आश्रित ग्राम बचवार है |
जहां के लोगों ने उत्साह से अपने मतों का प्रयोग करने और अपने लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान करने पहुंचे | खड़ियादामर पोलिंग बूथ में बचवार रहने वाले वन गुर्जरों ने 10 किलोमीटर पैदल चल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल किया और फिर से 10 किमी पैदल चलकर अपने घरों को लौटे । मतदान के लिए वन गुर्जरों ने कुल 20 किमी दूरी तय की ।