Indian News : बलरामपुर | जिले के ग्राम पंचायत शुर्रा के जवाहर नगर गांव में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक भीषण हादसा हो गया हो गया हालाकि हादसे में किसी की जान नहीं गई पर सिलेंडर के धमाके से घर में रखे सामान तहस नहस हो गया घर के दीवार सहित खिड़की दरवाजे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए |

दरअसल घटना उस वक्त की है जब घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला खाना पका रही थी इसी दौरान गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई | जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया बुजुर्ग महिला को इससे पहले कि कुछ समझ में आता वृद्ध महिला दौड़ कर घर से बाहर निकल गई और घर के पड़ोसियों को मदद के लिए आवाज लगाई बुजुर्ग महिला की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घर के अंदर घुसे तो देखा चूल्हे में आग लगी हुई थी और आग बुझाने की कोशिश की लगभग 15 से 20 मिनट का आग बुझाने की कोशिश करते रहे इससे पहले कि उनको कुछ समझ में आता तुरंत घर से बाहर निकलने का फैसला किया

और घर छोड़कर दूर खुले मैदान में बाहर की ओर निकल गए और तत्काल गैस एजेंसी के कर्मचारी को तत्काल सूचना देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा कॉल रिसीव करने में काफी समय लगा दिया गया फिर क्या था | देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया और घर में मौजूद सारे सामान तितर-बितर हो गए ब्लास्ट सिलेंडर भी कई टुकड़ों में उड़ गया | विस्फोट इतनी भयानक थी कि घर के छप्पर उड़ गए | हालांकि जन की किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है अब पीड़ित परिवार सामान के हुए नुकसान की मुआवजा की मांग कर रहे हैं |

You cannot copy content of this page