Indian News : रायगढ़। थाना लैलूंगा में कल 15 सितंबर को स्थानीय युवती ने थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज नागवंशी (30 साल) पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला संबंधी अपराध पर संवेदन शीलता बरतते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल पीड़िता के रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का बयान दर्ज कराये।
पीड़िता ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मनोज नागवंशी उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर घर से भगाकर गेरवानी ले गया । जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे, मनोज इसे पत्नी की तरह रखकर शारीरिक संबंध बनाता था।
बीते जुलाई माह में मनोज को शादी कर गांव घर में रखने की बात कहने पर शादी करने से इंकार कर मनोज इसे गेरवानी के किराये मकान से झगड़ा विवाद कर घर से भगा दिया । तब गांव आयी और अपने परिवारवालों को बतायी तथा थाने में मनोज नागवंशी पर कड़ी कार्रवाई करने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।
Read More : PDS चावल को लेकर केंद्रीय खाद्यमंत्री का बयान |
पीड़िता के आवेदन पर आरोपी मनोज नागवंशी पर दुष्कर्म समेत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमों के साथ ग्राम गेरवानी व लैलूंगा के कई स्थानों पर दबिश आरोपी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में आरोपी मनोज नागवंशी समार साय नागवंशी उम्र 30 वर्ष पीड़िता को शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया है ।
आरोपी का मेडिकल कराकर आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड लेने रायगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल में दाखिल कराया गया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153