Indian News : सूरजपुर । जिले में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई है। जहां यात्रियों से भरा पिकप वाहन पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी। वही 24 से ज्यादा लोग घायल है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं इस घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह (MLA Khelsay Singh) घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किये।
दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र से एक पिकप वाहन में लगभग 35 लोग सवार होकर एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने शिवपुर जा रहे थे। तभी बिरंचि बाबा धाम के पास पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी। वही लगभग 24 लोग घायल है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. ऐसे ने प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह जिला अस्पताल पहुँच घायलों का जायजा लिया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किए।