Indian News : बालोद | बालोद जिला के ग्राम टिकरी में पिहर महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पौध संरक्षण का महत्व बताया । महोत्सव में पद्मश्री शमशाद बेगम, पद्म श्री फूलबासन यादव, जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं ।

छत्ताीसगढ़ में तीज पर्व का अपना एक अलग हि महत्व है । वर्षों से चली आ रही परंपरा को आज भी कायम रख महिलाएं पर्व के एक दिन पूर्व करूभात अर्थात करेले की सब्जी के साथ अन्न ग्रहण कर दूसरे दिन व्रत रखीं ।

Read More<<<मुख्यमंत्री बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गवर्नमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया

बालोद जिला के ग्राम टिकरी में तीज पर्व को खास बनाने पिहर महोत्सव पर महिलाओं ने अपने सिर पर पौधे रख पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश देते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा टिकरी और अर्जुंदा नगर का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहंची, जहां महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी का आरती-पूजन कर सामूहिक रूप से करूभात सेवन किया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page