Indian News : रायपुर | केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन भाजपा की डूबती नैय्या बचाने पियूष गोयल झूठ बोलने आये थे। जिस पीडीएस के चावल की बात पर पियूष गोयल आरोप लगा रहे है केंद्रीय खाद विभाग के अधिकारियों का दल उसकी जाँच कर के जा चुका है कोई गड़बड़ी नहीं मिली । राज्य सरकार ने खुद जांच करवाया है, राशन दुकानों के स्तर पर जहां गड़बड़ी पायी गयी वहां पर एफआईआर भी दर्ज करवाया गया ।

Loading poll ...

देश का सबसे ईमानदार और पारदर्शी राशन वितरण प्रणाली छत्तीसगढ़ की है। जहाँ बिना आधारकार्ड के किसी का राशन कार्ड नहीं बनाया गया है, हर हितग्राही के राशन कार्ड को आधार से लिंक भी किया गया है । गड़बड़ी चावल वितरण में नहीं भाजपा की नीयत में है ज़ब राज्य में रमन सरकार थी तब 36000 करोड़ का नान घोटाला रमन सिंह उनके परिवार ने किया था इसलिए भाजपा को हर जगह घोटाला ही नजर आता है । कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पियूष गोयल 86 लाख चावल कि कटौती में भी झूठ बोल कर गए ।

केंद्रीय खाद्य सचिव ने राज्य के कोटे में कटौती का पत्र भेजा है पूर्व के 86 लाख की स्वीकृति को घटा कर 61 लाख का पत्र भेजा था जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र भी लिखा था । भाजपा बतायें कि बायोमीट्रिक सिस्टम की अनिवार्यता क्यों की गयी? BJP छत्तीसगढ़ के किसानो की नीयत पर सवाल खड़ा कर रही है । भाजपा नहीं चाहती राज्य के किसान प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेचे भाजपा 125 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी से बौखलाई हुई है । केंद्रीय एजेंसी गलत कार्यवाही से कुछ हासिल नहीं कर पाई, तो केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय नेता झूठ परोसने छत्तीसगढ़ आ रहे ।

Read More<<<Horoscope 16 September 2023 : आज इन राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है, पढ़िए आज का राशिफल

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page