Indian News : सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं।
पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल पीएम मोदी विंध्य की धरती सतना चित्रकूट पहुंच चुके हैं जहां उनका जोरशोर से स्वागत किया गया। वहीं सुरक्षा के मामले में पुख्ता इंतजाम किए गए है। चारों ओर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
इतना ही नहीं मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह समेत कई बीजेपी के मंत्री, सांसद और प्रत्याशियों की मौजूदगी रही। मंच पर जाकर पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया।