Indian News : दमोह | दमोह में पहली बार 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर इमलाई फैक्ट्री के समीप 45 एकड़ जमीन को साफ कर सभा स्थल, तीन हेलीपैड और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सतना आएंगे।

Loading poll ...

वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा। व्यवस्था में कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम  और भी तमाम विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हैं।

You cannot copy content of this page