Indian News : रायपुरPM नरेंद्र मोदी इसी महीने फिर छत्‍तीसगढ़ आएंगे । इस बार PM मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक होगा । दो महीने के दौरान यह PM मोदी का छत्‍तीसगढ़ में तीसरा दौरा होगा । आज जशपुर पहुंचे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के इसी महीने होने वाले दौरे की जानकारी दी । इसके साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन भी प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी में जुट गया ।

Loading poll ...

इससे पहले PM मोदी 7 जुलाई को रायपुर आए थे । यहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही उन्‍होंने Science College मैदान में पार्टी की सभा को संबोधित किया था । इसी सभा के दौरान मोदी ने अब नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा दिया था । इसके बाद मोदी एक दिन पहले 14 सितंबर को रायगढ़ पहुंचे थे । रायगढ़ में भी मोदी ने सरकारी कार्यक्रम के साथ ही पार्टी की जनसभा को भी संबोधित किया । प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा दौरा इसी महीने 28 सितंबर को प्रस्‍तावित है ।

Read More <<<< आज इन राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है, पढ़िए आज का राशिफल |




BJP की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने आज जशपुर पहुंचे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा से 12 सितंबर और आज जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा दोनों एक साथ 28 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा । इस असवर पर जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें PM मोदी भी शामिल होंगे । पार्टी के नेताओं ने बताया कि परिवर्तन यात्रा में PM मोदी को बुलाने का प्रयास लगातार चल रहा था । राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने जानकारी दी है तो निश्चित रुप से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर PM मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई है ।

हालांकि प्रदेश संगठन को अभी प्रधानमंत्री के दौरा का कार्यक्रम प्राप्‍त नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यदि कोई विशेष परिस्‍थति उत्‍पन्‍न नहीं हुई तो मोदी 28 तारीख को बिलासपुर की जनसभा में शामिल होंगे । बिलासपुर के साथ ही प्रधानमंत्री का बस्‍तर दौरा भी प्रस्‍तावित है । PM का बस्‍तर दौरा भी आचार संहिता के पहले ही होने की उम्‍मीद है । मोदी बस्‍तर के नगरनार में बने NTPC के प्‍लांट का उद्घाटन करने आ सकते हैं । NTPC के अफसरों के अनुसार प्‍लांट के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है । फर्नेस में आग प्रज्‍जवलित की जा चुकी है । अगले कुछ दिनों में उत्‍पादन भी शुरू हो जाएगा ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page