Indian News : जांजगीर । बिलासपुर से नैला पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार निवासी शाहरुख ने 30 जुलाई को रात के समय घर के अंदर से मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाने में लिखवाई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस को 15 सितंबर को साइबर टीम से सूचना मिली की आरोपी तोरवा निवासी राजकुमार यादव उस मोबाइल का उपयोग कर रहा है । पुलिस की टीम युवक की तलाश में निकली और टावर लोकेशन लेकर आरोपी को पकड़ लिया |
Read More <<<< विपिन अग्निहोत्री के रियलिटी शो “Girl Power” का हिस्सा बनी टेंसेला मोमिन |