Indian News : गरियाबंद । राजिम पुलिस ने बडी कार्यवाही की है. चोरी के आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया है. दरअसल एसपी के के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 39/2023 धारा 457,380 भादवि के मामले में घटना के पश्चात तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे.
जिस पर संदेहियों की पतासाजी की गई और संदेह के आधार पर ग्राम पीपरछेडी में कम कीमत पर लैपटॉप एवं कैमरा बिक्री करने वाले युवक की जानकारी मिली। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपी ने प्रार्थी रूपेन्द्र साहू के घर के पीछे अहाता फांदकर ताला तोडकर 01 निकॉन कैमरा तथा 01 लैपटॉप लैनिवो कंपनी का , हार्डडीस्क् तोसिबा कंपनी का चोरी कर ले जाना स्वीकार किया।
अपराध स्वीकारोत्ति करने वाले आरोपी युवक का नाम भारत ऊर्फ आकाश नागरची उम्र 20साल साकिन पीपरछेडी है. प्रकरण की संपूर्ण विवेचना प्रधान आरक्षक 130 भोजराज दुबे के दवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम चंद गावडे के निर्देशन में किया गया चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी से पुलिस के कार्य की सराहना हो रही हैा
@indiannewsmpcg
Indian News
