Indian News : राजनांदगांव | घुमका पुलिस ने शराब बेचने वाले को पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कलेवा नाला के पास आरोपी निर्मल पटेल के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते आरोपी निर्मल पटेल को अरेस्ट किया गया और कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब 3.780 लीटर कीमती 1680 रूपये व बिक्री रकम 240 रूपये जब्त की गई.

Read More<<<तेज रफ्तार वाहन के पलटने से 32 लोग घायल

साथ ही आरोपी के विरूध्द थाना घुमका में अपराध क्रमांक क्रमशः 122/23, धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से सउनि हरीश टेम्भुरकर,प्रधान आरक्षक भूपेंद्र ठाकुर और आरक्षक यशवंत साहू की सराहनीय भूमिका रही

You cannot copy content of this page