Indian News : रायपुर । 13 सितंबर की अर्धरात्रि रावणभाठा मंदिरहसौद के पास गिट्टी भरने जा रहे डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से 2 आरोपियों को मंदिर हसौद थाना अमला ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बाकी 2 आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गए हैं जिन्हें पकड़ने छापामारी जारी है ।

Read More<<कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने खेल महोत्सव के पोस्टर का किया विमोचन

दरअसल डंपर चालक ललित निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 13 सितंबर की रात डंपर में अपने हेल्पर के साथ एयरपोर्ट होते हुये गिट्टी भरने नकटी रोड गोयल गिट्टी खदान जा रहा था तभी रात्रि लगभग 2.30 बजे मंदिर हसौद रावणभाठा के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों ने डंपर के सामने आ डंपर को रोक लिया और डंपर में घुस चाकू टिका जान से मारने की धमकी दे उसके सहित उसके हेल्पर से मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गये ।

Loading poll ...

भारतीय दंड संहिता की धारा 392/34 का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ थाना प्रभारी रोहित मालेकर अपने स्टाफ के साथ पतासाजी में जुट गए । पतासाजी के दौरान मंदिरहसौद के एक 19 वर्षीय सूरज सोनवानी के इस अपराध में संलिप्तता का पता चला । गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर 3 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page