Indian News : गिद्धौर । चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट सोमवार की देर रात अगवा किए गए लक्ष्मीपुर के अड़वड़िया टोला निवासी जनार्धन यादव के पुत्र बिनोद यादव को बरामद कर लिया गया है | पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है | युवक सोमवार की रात बिनोद चौरा रेलवे स्टेशन जा रहा था | इसी दौरान आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया |
अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हुए अपहृत युवक बिनोद यादव ने गिद्धौर पुलिस के समक्ष बताया कि अपराधियों ने मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया व बंदूक के बल पर मुझे चौरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम बने एक बोरवेल लगे कमरे में बंद कर दिया | बिनोद ने बताया कि, इस वारदात में रतनपुर गांव निवासी शोलु उर्फ सोल्जर सिंह, अम्बर सिंह, सन्नी उर्फ, अभिषेक सिंह, अंशु सिंह और सत्यम राय शामिल थे | ये लोग मेरा फोन लेकर मेरे परिजनों से एक लाख रुपये बतौर फिरौती रकम की मांग करने लगा, मेरे साथ सभी अपराधी मारपीट करने लगे, इधर फिरौती की रकम परिजनों द्वारा नहीं देने के एवज में जान मार देने की धमकी भी देते थे |
Read more <<<< MP विधानसभा चुनाव के लिए Congress स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक |
सोमवार देर रात 11 बजे से तकरीबन मंगलवार की शाम चार बजे तक मुझे बंधक बनाए रखा, इस दौरान मारपीट सहित कई तरह की यातनाएं मुझे दी गयी | इधर इस मामले को लेकर घोड़पारन अड़बड़िया टोला निवासी अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए अपहृत बिनोद यादव द्वारा गिद्धौर थाना में अपने साथ हुए इस कांड को ले छ: लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है | घटना को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अपहरण कांड में संलिप्त दो अभियुक्त अंशु सिंह पिता रवि सिंह एवं सत्यम राय पिता स्व. राजकुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है | अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
Read More <<<< Indore : Priyanka Gandhi 5 October को धार से करेंगी चुनावी शंखनाद |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
