Indian News : आजमगढ़ | आजमगढ़ में पुलिस ने दिवाली से पहले एक नकली खोवा और मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान 50 क्विंटल से अधिक मिठाई और खोवा, जो कि केमिकल और पेंट से तैयार की गई थी, बरामद की गई। इस ऑपरेशन में फैक्ट्री के मालिक और अन्य 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने मिठाई के सैंपल लिए। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री पिछले दो वर्षों से चल रही थी और नकली मिठाई को जिले की दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र लाल ने कहा कि यह फैक्ट्री धर्मू नाला के पास स्थित थी, और इसे प्रधान अवधेश कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा था। आगरा से आए कारीगरों द्वारा यहां जहरीली मिठाई बनाई जा रही थी। मुख्य आरोपी हरिओम और उसका साथी विकास आगरा के थाना फतेहाबाद के निवासी हैं। इन लोगों ने अपने साथ 12 अन्य श्रमिकों को भी आगरा से आजमगढ़ लाया था, जिनमें चार कारीगर थे। छापेमारी के दौरान, फैक्ट्री में खोवा तैयार किया जा रहा था, और कुछ महिलाएं नकली खोवा से पेड़े बना रही थीं। जब पुलिस ने छापा मारा, तो कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। यह घटना उपभोक्ताओं की सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बताती है, खासकर त्योहारों के समय में।
Read More >>>> CRPF के हेड कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस….| Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153