Indian News : बीकानेर । झपट्टा मारकर पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तेरह मोबाइल जब्त किए हैं और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में रहने वाले हैं । दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है । पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीछवाल थाना क्षेत्र की IGNP कॉलोनी में रहने वाले चन्द्र कुमार और हर्ष कटियार को गिरफ्तार किया गया है |
दोनों की उम्र महज बीस साल है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर तेरह मोबाइल जब्त किए गए, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। आरोप है कि ये दोनों लोगों पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन रहे थे, पिछले दिनों बीकानेर निवासी शिशपाल ने रिपोर्ट दी थी कि 2 अगस्त को एफसीआई गोदाम से लालगढ़ स्टेशन जा रहा था, शाम के समय जीएसएस के पास पहुचा तो पीछे से एक मोटरसाईकल पर दो युवक आयें व उसके आगे बाइक लगाकर मेरी जेब में रखा मोबाईल, आधार कार्ड जबरदस्ती ले गये और धक्का देकर गिरा दिया |
जिस पर FIR दर्ज कर जांच ASI सुभाष यादव को दी गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मुक्ता प्रसाद नगर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र और लालगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में मुखबीरों को सक्रिय किया, इसके बाद इन दोनों के बारे में पता चला। बाद में पुलिस ने इनको दबोचकर पूछताछ की तो मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तारी में बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा, एएसआई सुभाषचंद, हेड कांस्टेबल जोधाराम, पुष्पेंद्र सिंह, भंवरलाल और वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। ऐसे करते थे वारदात पुलिस के अनुसार ये युवक शहर में सुससान रास्तों पर मोबाईल से पैदल बात करते हुए जाने वालों को निशाना बनाते हैं। सूनसान एरिया में झपट्टा मारकर मोबाईल छिन लेते और वहां से भाग जाते थे। अगर किसी के शर्ट की जेब में मोबाइल रखा है तो वो भी छीनकर भाग जाते। बाद में घर परिवार में बीमारी का बहाना बनाकर कर सस्ते दाम पर मोबाईल अनजान लोगों को बेच देते थे।
Read More <<<< अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153