Indian News : बलरामपुर | जिले के रघुनासनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा किया गया बरामद । जिला बलरामपुर में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने के एवज में पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था की वहीं शनिवार को रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार वाहन जिसका टायर पंचर होने की सूचना प्राप्त होने पर CG15CZ5715 की तलाशी ली गई तलाशी में पजेरो वाहन गाड़ी नंबर CG15CZ5715 के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की 10 बोरी में खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ था कुल 300 नग पैकेट तथा एक-एक कि.ग्रा. का खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ था | कुल 86 पैकेट, कुल 386 पैकेट गांजे का कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76,00000 रूपये का जप्त किया गया ।

Read More>>>>पंडरी इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना, पढ़िए पूरी खबर

साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28,00000/रूपये, कुल कीमती करीब 1,04,00000/रु. (एक करोड़ चार लाख रुपये) के मुताबिक जप्ती कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया | वही फरार आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page