Indian News : बिलासपुर | मल्हार में एक शराबी के चक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी । इसके बाद चक्काजाम करने वाले भीड़ के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है । दुर्घटना में तीन अन्य घायल भी हुए थे। मल्हार में 18 नवंबर को रेस्ट हाउस के पास दोपहर करीब 2 बजे हाइवा क्रमांक सीजी 10 एम 7418 की टक्कर से बाइक सवार सूरज कैवर्त (18) की मौत हो गई थी ।
बड़ी बहन नेहा कैवर्त (28) व भाभी लता कैवर्त (28) व सड़क पर पैदल जा रहे शिव कुमार कैवर्त घायल हो गए थे । पुलिस ने इस मामले में पहले ही दिन आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था । सोमवार को इस मामले में चक्काजाम करने वालों पर एफआईआर हुई ।