Indian News : धमतरी । Over Speed चलने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रित करने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं दुर्घटना रहित यात्रा के उद्देश्य को लेकर आज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चलने वाले 15 यात्री बसों की चेकिंग की गई | चेकिंग के दौरान 04 बस में ओव्हर स्पीड (तेज गति से चलाते हुए मिलने पर 8000/-) रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए वाहन चालकों व परिचालको को निर्देशित किया गया की ओव्हर स्पीड से वाहन ना चलाये, क्षमता से अधिक यात्री ना बैठाये, महिलों, बच्चों, बुजूर्ग, दिव्यांग जानों के लिए सीट आरक्षित रखें, बस में दृश्यांत स्थान पर बस किराया सूची चस्पा करे, चालक-परिचालक निधारित वर्दी धारण करे वाहन में फार्स्ट एड बाक्स रखने अग्नि शामन यंत्र रखने, यात्रीयों से अभद्र व्यवहार ना करने, वाहन का संपूर्ण कागजात रखने यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
