Indian News : गरियाबंद। मेला में डाकघर के उत्पादों के बारे में लोगों को दी जायेगी जानकारी | भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर के उत्पादों के प्रचार के लिए डाक संभाग एवं उप संभाग अंतर्गत विभिन्न स्थानों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में राजिम उप डाकघर के तत्वाधान में 15 सितम्बर को डाक मेला का आयोजन किया जायेगा। डाक मेला यादव भवन बस स्टैण्ड के पास Rajim में आयोजित होगा। डाक मेला में सुकन्या समृद्धि खाते, महिला सम्मान बचत पत्र खाता, आधार Updation And IPPB Online Account के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें इस योजनाओं के लाभ के बारे में बताया जायेगा।