Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 साल की बच्ची की पिटाई के बाद प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है।

बताया जा रहा है कि बड़ी बहन के सामने ही प्रिंसिपल राठौर ने बच्ची को फटकार लगाते हुए थप्पड़ मारा था। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। डांट और मार से बच्ची घबराई हुई है। इसके बाद बड़ी बहन और परिजनों ने मामले की कलेक्टर से शिकायत की थी।

दरअसल, पिछले दिनों एक युवती अपनी छोटी बहन को लेकर पचपेड़ी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आई थी। इस दौरान वह बच्ची को क्लास रूम में छोड़कर कुछ देर के लिए क्लास रूम से बाहर चली गई। तभी बच्ची रोने लगी। वापस आकर बड़ी बहन उसे शांत करा रही थी।




>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरान क्लास रूम में प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर पहुंच गए। उन्होंने बच्ची डांट-फटकार लगाते हुए गाल में तमाचा जड़ दिया। ये सब क्लास रूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। बच्ची घबराती हुई क्लास से बाहर निकल गई।

बच्ची से बदसलूकी का वीडियो और शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर एक्शन मोड में नजर आए। मस्तूरी विकासखंड के विद्यालयों में नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण BEO शिवराम टंडन को प्रभार से हटा दिया है। उनकी जगह एरमशाही शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद सोनवानी को नया BEO नियुक्त किया गया है।

>>>>फोम गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, 6 की मौत….| Uttar Pradesh”>Read more>>>>>फोम गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, 6 की मौत….| Uttar Pradesh

इसके साथ ही बिना कारण जाने बालिका के साथ सख्त व्यवहार किए जाने पर नाराज कलेक्टर ने प्राचार्य पद से मुक्त करते हुए बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थिति देने आदेशित किया है। वहीं उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रायपुर लोक शिक्षण संचालक को भेजा गया है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page