Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है और बस्तर संभाग के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, जो 7, 8 और 9 सितंबर तक जारी रह सकती है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यलो अलर्ट के तहत इस क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक मूसलधार बारिश का अनुमान है। इस दौरान, नदियों के उफान और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।