Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है । भोपाल में सुबह धूप के बाद करीब 11 बजे तेज बारिश हुई । इंदौर समेत कई दूसरे जिलों में भी पानी बरसा । छिंदवाड़ा के परासिया में भारी बारिश से घरों में पानी घुस गया । विदिशा-शाजापुर और उज्जैन में भी बारिश हुई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वहीं, कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते नर्मदापुरम के तवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है । मध्यप्रदेश में अब तक 28.7 इंच पानी गिर चुका है । यह सीजन का 76% है । श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है ।

You cannot copy content of this page