Indian News : राजस्थान एक बार फिर हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बना. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला के साथ शादी हुई. शैनेल ईरानी का विवाह समारोह बुधवार और बृहस्पतिवार को जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में हुआ, जिसमें परिवार के सदस्य व करीबी मित्र शामिल हुए. शादी समारोह बुधवार को ‘मेहंदी’ और हल्दी लगाने जैसी रस्मों के साथ शुरू हुआ और रात के खाने के साथ संगीत और नृत्य कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ.

दुल्हन और उनके पिता जुबीन ईरानी मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे जबकि संसद का सत्र होने के कारण उनकी मां स्मृति ईरानी बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से नागौर पहुंचीं.

बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके गजेंद्र सिंह खिमसर का धरोहर होटल है. इससे पहले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी समारोह में शादी की थी. दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी.

खिमसर किले के एक अधिकारी ने कहा कि शादी के कार्यक्रमों को लेकर किले में सभी इंतजाम कर लिए गए थे. यहां आए मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत की गई. शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने 2021 में सगाई की थी. इस फोटो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डांस करती नजर आ रही हैं.

खिमसर किले के सूत्रों के मुताबिक मेहमानों की सूची किला प्रबंधन को पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी. शादी के समारोहों में केवल 50 सदस्यों को ही न्योता दिया गया था, जिनमें परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग ही शामिल रहें.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page