Indian News : कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है। दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है।

सिद्धार्थ अपनी दुल्हन कियारा से मैच करती शेरवानी पहनेंगे। वहीं, कियारा का लहंगा भी कुछ डिफरेंट होगा। दोनों की शादी के कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी के साथ ही हेयर स्टाइल के लिए पूरी एक टीम काम कर रही है।

देश-दुनिया की नामी हस्तियां पैलेस में स्टे कर चुकी
सिद्धार्थ-कियारा 3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने जा रहे हैं। देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल होटल सूर्यगढ़ को 4 से 8 फरवरी के लिए बुक किया गया है। महल की तरह दिखने वाले इस रॉयल होटल में देश-दुनिया के बड़े औद्योगिक घरानों के साथ-साथ NRI भी आकर ठहरते हैं। यहां एक शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर आए थे। कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी इस पैलेस में हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग भी यहीं हुई थी। बताया जाता है कि, इस होटल में एक समलैंगिक विवाह भी हो चुका है।

सोने की तरह चमकता है
सूर्यगढ़ को खास बनाती है इसकी लोकेशन। इसके चारों ओर करीब 10 किमी के एरिया में आबादी नहीं है। चारों तरफ दूर-दूर तक सिर्फ खाली रेतीला मैदान है। एयरपोर्ट से होटल आने वाले रोड से दूर से ही पैलेस नजर आ जाता है। करीब 65 एकड़ के एरिया में बना ये होटल रात के समय सोने की तरह चमकता है। इस पैलेस के अंदर भी दो बड़ी हवेलियां भी बनी हुई हैं।

महलों की तरह ऊंची-ऊंची दीवारें और छोटे झरोखे
पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी के साथ शानदार इंटीरियर किया गया है। पूरे होटल को राजस्थानी लुक देते हुए दीवारों पर भी सुंदर नक्काशी देखने को मिलती है। महलों की तरह ऊंची-ऊंची दीवारें, कमरों के अंदर झरोखे की तरह खिड़कियां, पैलेस एरिया के चारों तरफ खुली जगह, गार्डन और गीत गाते लोक कलाकार। सूर्यगढ़ अपने आप में एक रॉयल और राजशाही ठाट-बाट का अहसास दिलाने वाले पैलेस है।

आर्टिफिशियल लेक और ऑर्गेनिक गार्डन के साथ लग्जरी सुविधा
सूर्यगढ़ में शाही शादियां होती हैं। लग्जरी की बात करें तो, यहां 84 रूम, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक आर्टिफिशियल लेक, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरा, इंडोर गेम, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू,सऑर्गेनिक गार्डन सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

5 विला और 2 बड़ी हवेली
होटल सूर्यगढ़ में रूम्स को 3 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है। बेस कैटेगरी में फोर्ट रूम, हैरिटेज और पवेलियन है। दूसरी सुइट रूम कैटेगरी में सिग्नेचर, लग्जरी और सूर्यगढ़ सुइट है। तीसरी कैटेगरी में 5 विला है, जिनमें 3 जैसलमेर हवेली और 2 थार हवेली के नाम से हैं।

कियारा को दुल्हन की तरह कौन करेगा तैयार…

वेडिंग डेस्टिनेशन के बाद अब बात कियारा-सिद्धार्थ के लुक की। शादी में अक्सर दुल्हन को लाल जोड़े में देखा गया है। मगर बदलते ट्रेंड और फैशन के साथ ब्राइडल लहंगे के साथ लुक में भी काफी बदलाव आए हैं। पिछले महीने जनवरी में आथिया शेट्टी और के.एल.राहुल की शादी हुई थी। दोनों ने डिजाइनर अनामिक खन्ना के बनाए खूबसूरत आउट्फिट्स पहने थे। जिसमें अथिया ने पेस्टल पिंक कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था। वहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी में आइवरी कलर की ड्रेस पहनी थी। आलिया की क्रीम कलर की साड़ी के साथ रणबीर ने मैच करती क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।

अब फैंस को बेसब्री से कियारा के वेडिंग लुक को देखने का इंतजार है। कियारा का लहंगा किस कलर का होगा, उनका हेयर स्टाइल, मेकअप कौन करेगा। कियारा को दुल्हन की तरह कौन सजाएगा। शादी में ब्राइडल लहंगा और कियारा को दुल्हन के लुक को देखने के लिए हर कोई बेताब होता है। कियारा खुद भी अपने लुक को लेकर काफी एक्साइटेड है। कियारा के ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए उनकी पूरी टीम काम कर रही है।

डिजाइनर-मेकअप टीम मुंबई से जैसलमेर पहुंची
कियारा शनिवार को ही अपने वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुकी है। वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर स्टाइलिश अमित ठाकुर के साथ ही पूरी शादी को कवर करने विशाल पंजाबी अपनी पूरी टीम के साथ सूर्यगढ़ होटल आ चुके हैं। कियारा ने खुद के साथ अपनी मां को भी ब्राइड की तरह तैयार करने के लिए अलग मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट की टीम मुंबई से बुलाई है। विराट कोहली-अनुष्का, कैटरीना केफ-विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की वेडिंग शूट करने वाले विशाल पंजाबी भी आए हैं जो कियारा की शादी शूट करेंगे।

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया लहंगा और शेरवानी
शादी के लिए वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी का लहंगा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरवानी डिजाइन की है। बॉलीवुड में मनीष मल्होत्रा जाना-पहचाना नाम है।

काजोल, करीना कपूर, आलिया भट्ट से लेकर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान तक उनके डिजाइन किए आउटफिट पहनते हैं। मनीष एक्टर-एक्ट्रेस की पहली पसंद है। अब मनीष ने कियारा के ब्राइडल लहंगे से मैच करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरवानी भी डिजाइन की है।

शादी के लिए मनीष मल्होत्रा की टीम ने तैयार किए आउटफिट
शादी में मेहंदी, हल्दी और दूसरे फंक्शन के लिए भी उनकी टीम काम कर रही है। दोनों फैमिली मेंबर के कपड़े भी उनकी टीम ने डिजाइन किए है। मनीष शनिवार दोपहर कियारा के साथ ही अंबानी के चार्टर प्लेन से जैसलमेर पहुंचे थे। वहीं उनके टीम मेंबर शाम की फ्लाइट से पहुंचे थे।

उनकी टीम से डिजाइनर ड्रेस का फोटो शूट करने वाले रिजवान शेख, अली रिजवी, ज्वैलरी को तैयार करने वाले कमलेश गुप्ता, राज रांकावत, मनीष मल्होत्रा के एसिस्टेंट जेसन डिसूजा, नितीन गरबयान, रवींद्र डेविड गौतम, हर्षवर्धन मिश्रा, चांदनी, निहारिका अग्रवाल जैसलमेर आए हैं।

कियारा और सिद्धार्थ की शादी को विशाल पंजाबी करेंगे शूट
बॉलीवुड एक्टर और सेलिब्रिटीज की शादियों को शूट करने वाले विशाल पंजाबी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को शूट करेंगे। इसके लिए वे शनिवार शाम को मुंबई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचे। विशाल पंजाबी सबसे पहले क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इटली में हुई डेस्टिनेशन शादी को शूट करने के बाद सुर्खियों में आए थे।

विशाल पंजाबी को भी इटली पहुंचने के बाद पता लगा था कि उन्हें विराट कोहली और अनुष्का की शादी शूट करने के लिए बुलाया है। विरुष्का की शादी के वीडियो के लिए सूफी गीत ‘पीर वी तु’ बनवाया। अब तक, वेडिंग फिल्मर विशाल पंजाबी ने 200 से अधिक वेडिंग फिल्में बनाई हैं। इनमें बॉलीवुड एक्टर केटरीना कैफ-विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर , दीया मिर्जा और साहिल संघ, राजकुमार राव और पत्रलेखा शामिल हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page