Indian News : रायपुर | रायपुर के एक रंगोली आर्टिस्ट ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की रायपुर के बिरगांव के विशाल कॉलोनी में मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया जा रहा है. वहीं राजिम के त्रिवेणी संगम स्थित बाबा कुलेश्वरनाथ की लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. शंख, डमरू और मृदंग बजाकर विश्व कप में भारत की जीत के लिए पूजा कर रहे हैं..

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी रंगोली आर्टिस्ट सिद्धार्थ सोनी ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. सिद्धार्थ ने ये रंगोली 48 घंटे में तैयार की है. ODI World Cup में विराट कोहली के 50th century कम्प्लीट होने पर विराट कोहली को सिद्धार्थ सोनी ने डेडिकेट किया है.

Read More>>>Final Match देखने के लिए पहुंच रहे बॉलीवुड सितारे, उर्वशी रौतेला पहुंची अहमदाबाद……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page