Indian News

Horoscope 2 October 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 2 अक्टूबर को रविवार है। रविवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

Horoscope Today Aaj Ka Rashifal : ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र कन्‍या राशि में हैं। यहां बुध वक्री, शुक्र नीच के हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में पहुंच चुके हैं। वक्री शनि मकर राशि में, वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-
भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका पहले से थोड़ा बेहतर है। प्रेम, संतान की स्थिति अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलने लगे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।

वृषभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। आके चलकर थोड़ा और भी अच्‍छा होगा। धैर्य के साथ चलें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-जीवनसाथी का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना हुआ है। प्रेम, संतान की स्थिति भी थोड़ी मध्‍यम है। लेकिन व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से और जीवनसाथी की ओर से शुभ संकेत दिख रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें और शुभ होगा।

कर्क-शत्रु पक्ष परास्‍त होगा। हालांकि परेशान करने की कोशिश करेगा लेकिन स्‍वयं नतमस्‍तक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका ठीक ढंग से चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा लेकिन ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि संभव है। गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम लेकिन मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। प्रेम-संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। निवेश करने से बचें। कुटुम्‍बीजनों से वाणी युद्ध न करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-ऊर्जावान बने रहेंगे। जरूरत के हिसाब से जीवन में पैसे-रुपए और वस्‍तुएं उपलब्‍ध होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिर भी ध्‍यान रखें। प्रेम, संतान अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से भी आप शुभ बने हुए हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-मन चिंति रहेगा। अज्ञात भय के शिकार होंगे। रुपए-पैसे की कमी महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलता रहेगा लेकिन बहुत अच्‍छे ढंग से नहीं, रुक-रुक कर चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान गणेश की अराधना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-व्‍यवसायिक सफलता का समय है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापार साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

You cannot copy content of this page