Indian News

Constable Recruitment 2023 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में जाने का मन है और इसके लिए तैयारियां भी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9712 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीआरपीएफ ने आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है।

Constable Recruitment 2023 सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानि दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई किया हो या कम से कम सम्बन्धित कार्य का ज्ञान हो। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जहां आयु की गणना तिथि 1 अगस्त 2013 निर्धारित की गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में 9712 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती की जानी है। इनमें से सबसे अधिक 1354 रिक्तियां उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई हैं। ये रिक्तियां ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर, धोबी आदि ट्रेड में हैं। वहीं, बिहार की बात करें तो यहां के लिए 735 रिक्तियां निकाली गई हैं।

You cannot copy content of this page