Indian News : चेन्नई | बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है।

Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका : तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है। इसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों को भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। हालांकि, 28 नवंबर से ही समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर दिखने लगा था। यह मानसून के बाद के मौसम में भारत को प्रभावित करने वाला दूसरा तूफान है। इससे पहले अक्टूबर के आखिर में तूफान दाना आया था।




Read more >>>>>>वित्त वर्ष 2025 की दूसरी-तिमाही में भारत की GDP में आई गिरावट………

तूफान का असर : तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से राज्य में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। इसके अलावा कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी तूफान की चपेट में हैं।

Read more >>>>>>>PM नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में कार्यकार्ताओं को किया संबोधित…….

चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। राज्य के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page