चूरू: Two Sisters Became Bride Same day   जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, हादसे में दो सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि मृतक जिस गाड़ी में सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने रिश्तेदार की बारात से लौटकर जा रहे थे इसी दौरान एक ट्राले ने उनकी बोलेरो को चपेट में ले लिया। सबसे अहम बात ये है कि हादसे में मारे गए दो मृतकों की शादी एक ही दिन हुई थी वो भी सगी बहनों से और अर्थी भी एक ही दिन उठी। लेकिन इस संयोग ने शादी वाले घर की खुशियों को मातम में बदल दिया।

Two Sisters Became Bride Same day मिली जानकारी के अनुसार बंधनाऊ निवासी रुघाराम और सीताराम सहित दो अन्य की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए चार में से तीन लोग सगे साढ़ू थे और साले की शादी से वापस ससुराल लौट रहे थे। बताया गया कि सीताराम और रुघाराम की शादी 8 साल पहले राणासर बीकान निवासी मंजू देवी से और रुघाराम की राजूदेवी से हुई थी। बताया गया कि दोनों सगी बहनें हैं। दोनों की शादी एक ही दिन एक ही मंडप पर हुई थी।

बताया गया कि ये तीनों साढू भाई अपने दो सगे सालों की शादी में शामिल होने के लिए राणासर बीकान आए हुए थे। शादी होने के बाद ये तीनों साढू अपने दोनों सालों को अन्य रस्में निभाने के लिए शुक्रवार रात को उनके ससुराल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पर उनकी बोलेरो एक ट्रोले की चपेट में आ गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस बोलेरो में सीताराम, ताराचंद और रुघाराम समेत पांच अन्य लोग सवार थे।

हादसे में उनके साथ सवार ताऊ ससुर के बेटे की भी मौत हो गई। वहीं दोनों दूल्हों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में राहगीरों ने उनको क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एक ही गांव के तीन दामादों की मौत हो जाने से राणासर बीकान के अन्य वाशिंदे भी सकते में आ गए और वहां मातम पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page