Indian News : दुर्ग | विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में आचार संहिता 09 अक्टूबर 2023 से प्रभावशील है । जिसमें राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों से आचार संहिता के निर्देशों का पालन किया जाना अपेक्षित है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के रिटर्निंग अधिकारी एच.एस. मीरा ने आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी रिकेश सेन को नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है ।
12 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया में प्रसारित महतारी वंदन योजना संबंधित फार्म भराए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें मोदी की गारंटी योजना के तहत वैशाली नगर की महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की सहायता दिए जाने संबंधी प्रचार करते हुए,
Read More>>>कलयुगी बेटे ने की माँ की हत्या, जाने कारण
उक्त आवेदन पत्र को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद, छायापार्षद के माध्यम से 3 दिवस के भीतर सभी महिलाओं को आवेदन पत्र जमा करने का अनुरोध किया गया है । जो कि निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन है । स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
