Indian News : मुंबई | शेयर बाजार में आज यानी 20 अगस्त को बढ़त देखने को मिल रही है । सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है । ये 24,650 स्तर पर कारोबार कर रहा है । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 7% से ज्यादा की तेजी है । इसका शेयर 150 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है । ओला का शेयर 9 अगस्त को बाजार में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था । तब से लेकर अभी तक ये शेयर दोगुना हो चुका है ।

>>छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी ने मनीष वर्मा को बेमेतरा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया….”>Read More>>>छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी ने मनीष वर्मा को बेमेतरा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page