Indian News : रायपुर | रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य पर 6 अप्रैल को होजमालो 2024 में रॉकिंग तंबोला का आयोजन किया जा रहा है। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल को आमंत्रित किया गया । साथ में गुजरात अहमदाबाद से तंबोला खिलाने लय अंतानी आ रहे है | ये आयोजन एक निजी होटल पर रखा गया है । एक विशेष सूचना कार्यक्रम में पास सिस्टम रखा गया है। बिना पास एंट्री नहीं है । इसके साथ बहुत आकर्षक इनाम रखे गए है ।

Read More>>>आज 2 जिलों के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम अरुण साव | Chhattisgarh

इसके साथ ही मुंबई बॉलीवुड से आर्केस्ट्रा टीम और डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे । सिंधी काउंसिल की महिला विंग महामंत्री राशि बलवानी ने कहा 6 अप्रैल शनिवार समय शाम 5 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा । इस दौरान सबसे पहले झूलेलाल जी की आरती साथ में क्विज प्रतियोगिता होगी । उसके बाद तंबोला शुरू होगा ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस अवसर पर सिंधी काउंसिल महिला विंग की पूरी टीम सक्रिय है । इसमें राशि बलवानी, महक लोहाना, सोनिया निंज्यानी, जूही दरयानी, लक्ष्मी चंचलानी, रिया जयसिंघानी, कशिश खेमानी, मानसी कुकरेजा, गूंजा मध्यानि, हेमा जेठानी, आशा सचदेव और मेघा पंजवानी शामिल हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page