Indian News

नई दिल्ली। Royal Enfield Bike : रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Super Meteor 650 को गोवा के एक इवेंट में पेश किया है। इस इवेंट का नाम Rider Mania है। यह कंपनी की एक क्रूजर बाइक है। इस बाइक की देश में ऑफिशियल रुप से बुकिंग चल रही है।

आपको बता दें कि इस बाइक को मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड अब 650CC सेगमेंट में भी अपनी रफ्तार बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी की इससे पहले 350CC की किंग है, और अब 650CC बाइक ने इस सेगमेंट ने एट्री कर ली है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को गोवा में चल रहे Rider Mania इवेंट में पेश किया है। यह कंपनी की एक क्रूजर बाइक है। इस बाइक की भारत में आधिकारिक तौर पर बुकिंग जारी है।

Super Meteor 650 Pre-Booking

इस क्रूडर बाइक के फ्यूल टैंक में टियरड्रॉप डिजाइन दिया गया है, और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 15.7 लीटर है। इस बाइक में स्लीक डिजाइन वाला रियर लुक और स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। Meteor 350 की इस बाइक में सर्कुलर इंस्टूमें क्लस्टर मिलता है। इस बाइक के फ्रंट डिस्क का साइज 320एमएम है। हालांकि रियर डिस्क का आकार 300एमएम है इस बाइक में डुअल चैनल का ABS सिस्टम मिलता है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की लॉन्च डेट का ऐलान नही किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बुकिंग के बाद इस बाइक की डिलीवरी 2023 तक होगी। इस बाइक को भारतीय बाजार में दो अलग-अलग मॉडल में पेश किया जाएगा। पहली Super Meteor 650 और दूसरी 650 Tourer होगी। कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर ऑप्शन में पेश करेगी, जिसमें एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर और एस्ट्रल ब्लैक के ऑप्शन हैं।

Super Meteor 650 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 47 हॉर्सपावर और 52 NM का पीक टार्क पैदा करता है। यह रॉयल एनफील्ड का सबसे भारी मॉडल में से एक है, और काफी मंहगां भी है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुपर मीटियर 650 की कीमत करीब 4 लाख के आस -पास होगी।

You cannot copy content of this page