Indian News : पश्चिम बंगाल। आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल मैच में भारत को शिकस्त मिलने के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट किया। हालांकि इस बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार से दुखी 23 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के बेलियाटोर के रहने वाले राहुल लोहार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। परिजनों का दावा है कि हार से दुखी होकर युवक ने आत्महत्या की। अन्यथा उसके जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी।