Indian News : वाराणसी | वाराणसी के शिव और गणेश मंदिरों से अब साईं की मूर्तियां हटाई जा रही हैं। इन मूर्तियों को गंगा में विसर्जित किया, बाहर रखा या साईं मंदिरों में पहुंचाया जा रहा है। काशी में सनातन रक्षक दल ने मंगलवार दोपहर तक 14 मंदिरों से मूर्तियों को हटाया है। अभी 100 और मंदिरों की लिस्ट बनाई है। दल के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सनातन मंदिर में सनातन देवी-देवता होने चाहें। अब इसका विरोध शुरू हो गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तीन दिन पहले शहर के सबसे प्रमुख बड़ा गणेश मंदिर से साईं की मूर्ति हटाकर गंगा में विसर्जित किया गया। पुरुषोत्तम मंदिर से साईं की मूर्ति हटाई जा चुकी है। इसके अलावा कई मंदिरों में सफेद कपड़े में मूर्तियों को लपेट दिया गया है। इस अभियान का आगाज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने किया था, लेकिन अब इसका अभियान सनातन रक्षक दल ने शुरू किया है।




Read more>>>>>STF ने फर्जी सर्टिफिकेट से डाक विभाग में नौकरी लगवाने वाली गैंग का किया खुलासा…| Uttar Pradesh

बड़ा गणेश मंदिर के महंत रम्मू गुरु ने कहा- जानकारी के अभाव में साईं की पूजा हो रही थी। शास्त्र के अनुसार, इनकी पूजा वर्जित है। जानकारी होने के बाद स्वेच्छा से प्रतिमा हटवा दी गई। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा- शास्त्रों में कहीं भी साईं की पूजा का वर्णन नहीं मिलता है। इसलिए अब मंदिर में स्थापित मूर्ति हटाई जा रही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page