Indian News : 21 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दुर्ग की धमधा तहसील में नायब तहसीलदार कविता पटेल को सैन समाज के साथियों ने राष्ट्रीय सैन एकता के प्रदेश संयोजक संतोष उमरे जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें वैशाख कृष्ण द्वादशी की सैन जयंती कि राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की पूरजोर माँग की, इस समय उनके साथ अनेकों साथियों ने भी शिरकत की | जिनमें मुख्य रूप से शंकर उमरे, राजू सैन, युवराज उमरे, रवि सैन आदि ने अहम भूमिका निभाई ।
पहले राष्ट्रपति जी और अब प्रधानमंत्री जी को सैन जयंती के लिए मांग पत्र भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा है, 10 नवंबर को भी फरीदाबाद हरियाणा के सैन समाज ने 1111 हस्ताक्षर युक्त 115 पेज का ज्ञापन प्रधान मंत्री जी को भेजा था और आगामी 30 नवंबर को भी देश के अनेकों राज्यों से ज्ञापन की योजनाएं बनाई गई है । भारत सरकार को सैन समाज की माँग पर अवश्य ध्यान देना चाहिए यह जानकारी दुर्गा प्रसाद सेन ने दी ।