Indian News : सरकारी स्कूलों और काॅलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को अब सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए किसी तरह की शर्मिंदगी या झिझक का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले के 72 सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के अलावा 8 काॅलेजों मे सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। जिसका टेंडर महिला एवं बाल विकास विभाग ने कर दिया है। वहीं जिला शिक्षा विभाग ने भी 50 मशीन की डिमांड शासन से की है।

मासिक धर्म के दिनों में बेटियां स्कूल आ सके और अपनी पढ़ाई प्रतिदिन की तरह जारी रख सके इस उद्देश्य से सरकार ने सभी सरकारी स्कूलाें और कालेजों सेनेटरी पैड की वेंडर मशीन लगाने का निर्देश दिया है। स्कूल कालेजों में मशीन लगाने की जिम्मा महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया है। विभाग की ओर से मशीन के लिए टेंडर कर दिया गया है। एक मशीन की कीमत 22 हजार 814 रुपए की आएगी। स्कूल शिक्षा से स्कूलों की सूची मांगी गई है।

चारों ब्लाक के स्कूलों में मशीन लगाई जाएगी। इसके अलावा जिले के सभी कालेजों में एक-एक मशीन लगाई जाएगी। प्रयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए एक अलग मशीन लगाई जाएगी। छात्राओं को इसके लिए बहुत कम शुल्क अदा करना होगा। इस योजना से छात्राओं की शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

स्कूल-काॅलेज आने वाली छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए सरकार का यह सराहनीय प्रयास है। अधिकांश बेटियां मेडिकल स्टोर में जाकर नैपकिन खरीदने से परहेज करती है, ऐसे में स्कूल-काॅलेज में इस मशीन की सुविधा होने उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page