Indian News : महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. दावा किया गया कि धमकी देने वाले ने उन्हें मैसेज किया कि ‘तेरा भी मूसेवाला कर दूंगा.’ दावा है कि संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैग से जान से मारने की धमकी मिली है. दावा किया गया कि संजय राउत को एक मैसेज में कहा गया कि ‘तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मुसेवाला हो जायेगा. सलमान और तू फिक्स’
@indiannewsmpcg
Indian News